Actress Neha Dhupia, who has been running her podcast successfully even months into her pregnancy was shooting with Katrina Kaif on Monday when the paparazzi also showed up. Neha mentioned to Katrina that it was the third year of her show and the actresses posed happily putting three fingers up. Katrina sported a shiny ensemble for the occasion and we thought she looked extremely gorgeous.
नेहा धूपिया प्रेग्नेंसी के दिनों में भी अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट को पूरा कर रही हैं. आमतौर पर जहां लेडीज इन दिनों काम से ब्रेक लेकर आराम करना बेहतर समझती हैं. वहीं नेहा अपने अंदाज में प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में नेहा धूपिया स्टाइलिश अंदाज में कटरीना कैफ के साथ नजर आईं. दरअसल, नेहा के चैट शो पर कटरीना बतौर गेस्ट पहुंची थीं. नेहा ने स्कर्ट, टीशर्ट के साथ कोट मैच किया था.